Header Ads

test

समर कैंप की शुरुआत, सेल्फ डिफेंस सहित कई विषयों की सिखाएंगे बारीकियां

पीलीबंगा| अरोड़वंश सभा व अरोड़वंश युवा मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को सभा संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा व सभा अध्यक्ष विजय सहगल द्वारा अरूट महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभा सचिव विजय बवेजा के अनुसार दस दिवसीय इस शिविर में योगा, नृत्य व महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस व फिटनेस वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंप में योगा के लिए श्रीगंगानगर के डॉ. संजय सूर्यवंशी योगाचार्य व डॉ. जंबो तथा एरोबिक्स के लिए शिवमोहन पटेल व सौरभ प्रशिक्षण देंगे। महिलाओं के लिए अलग महिला ट्रेनर द्वारा सेल्फ डिफेंस के तहत आत्मरक्षा के गुर व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। इस अवसर पर अरोड़वंश सभा के ओमप्रकाश चुघ, भगवानदास बाघला, अनिल बवेजा, राजेंद्र छाबड़ा, युवा मंडल अध्यक्ष विकास सचदेवा, विजय बवेजा, अजय मिढ्ढा, हरीश आहूजा, संदीप बिलंदी, गौरव बजाज, हर्ष छाबड़ा, प्रकाश वाट्स आदि मौजूद थे।

No comments