भारत विकास परिषद के इंग्लिश स्पोकन शिविर का समापन
पीलीबंगा| भारत विकास परिषद के राउमा स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय समर इंग्लिश स्पोकन एवं ग्रामर क्लासेज का समापन गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि राउमावि सूरांवाली के प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश डाबला व विशिष्ट अतिथि व्याख्याता जगदीश गोदारा थे। अध्यक्षता शाखा संरक्षक डॉ.इंद्रजीत आहूजा ने की। स्पोकन इंग्लिश में छात्रा दीक्षा बंसल ने बाजी मारी। शाखा संरक्षक डॉ.इंद्रजीत आहूजा, नारायण दास बंसल आदि मौजूद थे।
Post a Comment