सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
पीलीबंगा: अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में थाने में ट्रैक्टर-ट्राली चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज हुआ है। । पुलिस के अनुसार प्रदीप पुत्र माई सुख राम जाति जाट निवासी गुलदासरी (भादरा) ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा राम चंद्र पुत्र अमर सिंह जाति जाट निवासी गुलदासरी, जो कि वन विभाग कार्यालय, सूरतगढ़ में वनपाल के पद पर कार्यरत हैं, बीते मंगलवार की शाम को अपने कार्यालय से छुट्टी लेकर अपनी बाइक (न. आर.जे.- 49,एस.सी.-1281) पर सूरतगढ़ से गुलदासरी के लिए रवाना हुए थे।
रास्ते में जाखड़वाली गांव से पहले सामने से आ रहा एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक तेज गति व लापखाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उसके चाचा की बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना में राम चंद्र के दाहिने पैर में गंभीर चोटें लगीं, जिन्हें सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर कर दिया गया।
Post a Comment