श्री अरूट जयंती पर शिक्षा, खेलकूद सहित क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान
पीलीबंगा| अरोड़वंश सभा व युवा मंडल की ओर से श्री अरुट महाराज की जयंती मनाई और प्रतिभा सम्मान समारोह अरोड़वंश धर्मशाला में मनाया। मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रजीत आहूजा, अरोड़वंश सभा के संरक्षक कृष्ण लाल कामरा, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुक्कड़, अरोड़वंश सभा अध्यक्ष विजय सहगल व चिमन लाल कामरा थे। डॉ.आहूजा ने अरुट महाराज के बताए हुए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। कृष्ण लाल कामरा ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सामाजिक कुरीतियों की ओर ध्यान दिलाया। विजय सहगल ने समाज में विकास का संकल्प दोहराया। कवि विजय बवेजा ने कविता 'अरोड़वंशी जाति की नैया डगमगाती रही' सुनाकर समाज में एकजुटता पर बल दिया। शिक्षा के क्षेत्र में रूचिन फुटेला, दीप शिखा धींगड़ा, अंजली चुघ, गूंजन सरना, टिकेश छाबड़ा व कंचन बजाज, खेलकूद के क्षेत्र मे भूमि वढ़ेरा, यश वढेरा, धैर्य छाबड़ा व यश छाबड़ा, समाज सेवा में मनीष आहूजा, मनोज मिड्ढा को 40वीं बार रक्तदान करने, साहित्य में विजय बवेजा तथा राजेश गावड़ी को सम्मानित किया गया।
Post a Comment