व्यापारियों का समर्थन, दूध व सब्जी की सप्लाई ठप की
व्यापारियों ने सोमवार से 10 जून तक किसान आंदोलन के समर्थन दिया, वहीं रविवार को हड़ताल कर रहे दूध विक्रेताओं व किसानों में गुटबाजी देखने को मिली। हड़ताल के समर्थन में आया एक धड़ा रामपुरा मार्ग पर डीडब्ल्यूडी नहर के पास नाकाबंदी किए हुए था वहीं दूसरी ओर सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियां बेचने के लिए शहर ला रहे थे। पीलीबंगा में अखिल भारतीय किसान संगठनों के आह्वान पर मसरूवाला बस स्टैंड पर गांव बंद आंदोलन के संयोजक गोपाल बिश्नोई, इकबाल मान, राजवंत सिंह, गुरमेल सिंह, जसवीर सिंह व दर्शन सिंह रामगढिय़ा के नेतृत्व में प्रात: 4 बजे से ही किसानों ने धरना देकर दूध व सब्जी की सप्लाई ठप रखी। हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड पर संदिग्ध साधनों को रोककर तलाशी ली गई ताकि कोई चोरी छुपे से सब्जी व दूध का परिवहन न कर सके। इसके बावजूद कुछ वाहन चालक चतुराईपूर्वक कस्बे में दूध की सप्लाई करने में सफल रहे।
Post a Comment