Header Ads

test

अवैध शराब ढोते रोका तो मिली धमकी

पीलीबंगा. गांव बिलोचांवाला में रविवार रात अवैध शराब ढोते वाहन को ग्रामीणों ने रोक लिया। वाहन में अवैध देशी शराब के पव्वे पड़े थे। सोमवार को अनेक ग्रामीण गोलूवाला थाने पहुंचे व अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण लम्बे समय से हांसलिया व बिलोचांवाला सहित अन्य चकों तथा ढाणियों में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। रविवार रात जीप सवार कुछ लोग घरों में जबरन अवैध शराब बेचने का प्रयास कर रहे थे। इसकी भनक ग्रामीणों को मिली तो करीब 100-150 ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए तथा शराब बेच रहे लोगों को घेर गोलूवाला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर वाहन चालक व अन्य को गोलूवाला थाने पहुंचने के लिए कहा। लेकिन ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस को मौके पर ही संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट बनाने की मांग की। ग्रामीणों का रोष देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाई। सोमवार को सरपंच भूपेन्द्र सिंह व निशांत बिश्नोई के नेतृत्व में अनेक ग्रामीण गोलूवाला थाने पहुंचे। थाना प्रभारी से रात को हुई घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार व उसके कारिंदे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हांसलिया बस स्टैण्ड पर शराब ठेके हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण लम्बे से आंदोलन कर रहे हैं। बीच में ठेकेदार ने सरपंच भूपेन्द्र सिंह व ग्रामीणों की मौजूदगी में ठेका तीन बीघा पीछे खेत में स्थापित करने का आश्वासन दिया। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे ग्रामीणों में रोष है।

No comments