कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को हटाने के बाद दुकानदारों का धरना समाप्त
पीलीबंगा| पालिका प्रशासन द्वारा बीते बुधवार को कस्बे की खरलियां रोड पर की गई तोड़-फोड़ के दौरान कार्यवाहक सफाई निरीक्षक राजपाल द्वारा दुकानदारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद हड़ताल पर बैठे दुकानदारों की गुरुवार शाम को पालिका ईओ पूजा शर्मा के साथ हुई वार्ता में कार्यवाहक सफाई निरीक्षक को तुरंत प्रभाव से हटा दिए जाने, दुकानों के आगे 3-3 फुट के चबूतरे बनाने व शेष नाले को फेरो कवर से ढक दिए जाने के आश्वासन देने के बाद दुकानदारों ने हड़ताल व धरना समाप्त कर दिया। दुकानदारों ने आगामी 4 दिवस में राजपाल को नहीं हटाए जाने पर हड़ताल व धरना पुन: प्रारंभ करने की चेतावनी दी। गुरुवार शाम को दोनों पक्षों में हुई वार्ता में पार्षद गुलाब बंसल, पूर्व पार्षद राजकुमार सुथार, पालिका के सहायक अभियंता महावीर गोदारा, प्रेम नाहटा, सुनील दुग्गड़, पुष्पा नाहटा, रामकुमार सारस्वत, अशोक धमीजा व सत्यनारायण राजपुरोहित सहित अनेक दुकानदार शामिल थे। इससे पूर्व खरलियां रोड के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर धरना जारी रखा।
Post a Comment