माहेश्वरी महिला मंडल के शिविर में 72 यूनिट रक्तदान हुआ
पीलीबंगा| माहेश्वरी महिला मंडल पीलीबंगा द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। मंडल अध्यक्षा पुष्पा कोठारी व सेवा समिति अध्यक्ष सहित समाज के अन्य लोगों द्वारा भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में श्रीगंगानगर के तपोवन ब्लड बैंक द्वारा कुल 72 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में डींगवाला गांव के सर्वजीत सिंह कंग ने 37वीं बार रक्तदान किया। शिविर ब्लड बैंक के डॉ. विनोद बांगड़वा सहित सुशील झाझडिय़ा व दीपक शर्मा ने सेवा दी। शिविर में उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक उपाध्यक्ष कुसुम मूंधड़ा, संगठन मंत्री हंसा चितलांगिया, हनुमानगढ़ महिला मंडल की अध्यक्षा इंदू बिहाणी को आयोजक कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment