Header Ads

test

आंचलिक समिति के मांगीलाल रांका अध्यक्ष नियुक्त


पीलीबंगा । श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी आंचलिक समिति का मांगीलाल रांका को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है। सीमिति की पीलीबंगा के जैन भवन में हुई वार्षिक साधारण सभा में चुनाव अधिकारी चंद्रेश जैन एवं बंशीलाल दुग्गड़ ने उन्हें अध्यक्ष घोषित किया। पीलीबंगा जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने मांगीलाल रांका के नाम के प्रस्ताव पर अंचल की 15 जगहों से आये हुए प्रतिनिधियों ने सहमति दी| मिलनसार एवं कर्मठ कार्यकर्ता मांगीलाल रांका विद्युत निगम के अधीक्षण अभियन्ता पद से रिटायर हुए हैं सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वे अंचल के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अबोहर, फाजिल्का क्षेत्र में सभी का सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे तथा धार्मिक संस्कार पुष्ट करने का काम धर्मनिष्ठा से करेंगे। | इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष भोजराज जैन ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के किये गए कार्यो एवं क्रियान्वित योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया | अंचल के प्रभारी संजय जैन ने प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष आनंद जैन ने आय व्यय का ब्यौरा दिया |
राजकुमार छाजेड़ द्वारा गाये सभा गीत से प्रारम्भ सभा में कृष्णकुमार जैन, सुरेंद्र रांका, अनिल रांका, राकेश बोरड़,सुरेन्द्र कोठारी, राजेन्द्र पारख ,महेश भदानी,जैन प्रकाश,राजेंद्र बैद आदि ने विचार रखे।
नव निर्वाचित अध्यक्ष को साफा पहनाकर तिलक करते हुए भोजराज जैन , चाँदमल सुराना,सूरज मल बोथरा, विमल कोटेचा,शांतिलाल दफ्तरी,जसकरण बांठिया,रतनलाल नोलखा,लालचंद जैन , जेठमल सेठिया ,आनंद जैन, उमेश जैन,दुलीचंद बोरड ने बधाई दी |
बाहर से आये हुए अतिथियों का सभा के मंत्री सतीश पुगलिया ने आभार व्यक्त किया | मंच संचलन कमलापति पटावरी ने किया |

No comments