आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल तथा अहिंसा सर्किल की नीव लगाई
पीलीबंगा : रविवार को आचार्य तुलसी मार्ग परआचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल तथा अहिंसा सर्किल की नीव जैन समाज के द्वारा लगाई गयी | जैन सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने बताया की पालिका प्रशासन के सहयोग से आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल तेरापंथ महिला मंडल पीलीबंगा और अहिंसा सर्किल जैन सभा के द्वारा बनाया जा रहा है | इस अवसर पर महासभा के कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र बांठिया, तेरापंथ सभा के कोषाध्यक्ष हनुमान सुराना इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |
Post a Comment