Header Ads

test

सूने घर में चोरी कर दो तौले सोना चुराने का आरोप, महिला ने कंपनी के कर्मी पर दर्ज कराया केस

सूने घर में चोरी कर दो तौले सोने के जेवरात चुरा ले जाने के आरोप में कस्बे की एक महिला ने शक के आधार पर कंपनी के कर्मचारी के विरुद्ध पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई सत्यनारायण के अनुसार कस्बे के वार्ड 5 की निवासी महिला पुष्पा देवी पत्नी रामकुमार जाति सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसने मिडलैंड माइक्रोफीन प्राईवेट लि. कंपनी की हनुमानगढ़ शाखा से 5 महिलाओं के साथ मिलकर कंपनी की विशेष योजना के तहत ऋण लिया हुआ है। जिसकी किश्तें वह अभी तक समय पर जमा करवाती आई है। विगत 15 मई को वह अपने हिस्से की किश्त समूह की अन्य सदस्य महिला को जमा करवाने के लिए घर को ताला लगाकर रिश्तेदारी में हिसार गई हुई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में उसके पास कंपनी के कर्मचारी गुरलाल ने फोन कर किश्त जमा नहीं होने की जानकारी देते हुए शीघ्र किश्त जमा न करवाने पर घर का सामान उठा ले जाने की धमकी दी। इसी दौरान शाम को जब वह घर लौटी तो उसे घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। छानबीन करने पर घर के कमरे में लड़की की शादी के लिए रखे दो तौले सोने के जेवरात गायब मिले। एफआईआर में पीडि़ता ने कंपनी के कर्मचारी गुरलाल पर उसके घर में चोरी करवाने का शक जताते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments