Header Ads

test

तेरापंथ सभा पीलीबंगा के प्रदीप बोथरा अध्यक्ष , महेंद्र नोलखा सचिव


पीलीबंगा । श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा,पीलीबंगा का प्रदीप बोथरा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है। जैन भवन में हुई वार्षिकसाधारण सभा में तेरापंथ समाज के बंसीलाल दुगड़,शांतिलाल दफ्तरी, विमल डाकलिया,झवरलाल बोथरा, डूगरमल दुगड़, प्रेम छाजेड़, विजयचंद, हनुमान सुराना,प्रवीण बांठिया,मानमल सिपानी,राजकुमार छाजेड़, राजकुमार बैद आदि गणमान्य उपस्थित थे |अध्यक्ष प्रदीप बोथरा ने सभा की कार्यकरणी में मूलचंद बांठिया उपाध्यक्ष , महेंद्र नोलखा सचिव,मुदित नोलखा कोषाध्यक्ष, सहसचिव प्रकाश डाकलिया को निर्वाचित किया |

No comments