Header Ads

test

डाक कर्मियों की हड़ताल: धरने पर बैठे कर्मी की तबीयत बिगड़ी, श्रीगंगानगर रेफर

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ शाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल व धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। वहीं हड़ताल पर बैठे कालीबंगा के पोस्टमैन हरनेक सिंह की तबीयत खराब हो जाने के कारण कस्बे के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर किया गया। इस दौरान पीलीबंगा डाकघर के अधीन समस्त शाखा डाकघरों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। संघ सदस्य प्रकाश वाट्स के अनुसार धरने व हड़ताल के सात दिन बीत जाने के बावजूद केंद्र सरकार व विभाग द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर कोई गौर नहीं किए जाने से आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को कस्बे में रोष जुलूस निकालते हुए संचार मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग को अविलंब लागू करने व ग्रामीण डाकसेवकों को स्थाई कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने की मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक संघ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में आंदोलनरत ग्राम डाक सेवकों द्वारा हड़ताल किए जाने के कारण क्षेत्र में डाक सप्लाई व्यवस्था पूर्णतया गड़बड़ा गई है।

No comments