Header Ads

test

विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश


पीलीबंगा| विधायक द्रोपदी मेघवाल ने ग्राम पंचायत पंडितांवाली में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक को पंचायत की कई मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे। विधायक ने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत विधायक ने करीब 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित चंद्रभान की दुकान से गोपीराम के घर तक, 37 एनडीआर में करीब 3 लाख 88 हजार रुपए की लागत से बने पेयजल पाइप लाइन, 38 एनडीआर में उपस्वास्थ्य केंद्र व 45 एनडीआर में उपस्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी का लोकार्पण किया। इसके अलावा विधायक ने ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान, २९ एसटीजी, लुढ़ाणा, सरामसर, अहमदपुरा सहित अन्य गांवों में भी जनसुनवाई की। 
विधायक के साथ ये रहे उपस्थित : इस दौरान विधायक के साथ भाजपा देहात अध्यक्ष सार्दुल सिंह भादू, ग्राम पंचायत सरपंच भागवंती देवी जाखड़, प्रदीप जाखड़, भाजपा नेता राजू जाखड़, भाजयुमो देहात अध्यक्ष महेंद्र खिलेरी, युवा मोर्चा के जिला मंत्री महेंद्र खिलेरी, युवा भाजपा नेता विजय बेनीवाल, दलीप जाखड़, साहबराम सिहाग, भाकिसं के संजय गोदारा सहित अनेक भाजपाई मौजूद थे।

No comments