Header Ads

test

चौकीदार व दुकान मालिक की सजगता से पकडे गए चोर

पीलीबंगा| कस्बे में सूरतगढ़ रोड पर तीन बत्ती चौक के पास स्थित एक किरयाने की दुकान पर चोरी करने के प्रयास में घुसे दो युवकों को पुलिस ने चौकीदार व दुकान मालिक की सजगता से पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार सुशील पुत्र पोखरदास काठपाल जाति अरोड़ा ने रिपोर्ट दी कि उसकी तीन बत्ती चौक के पास फोरलेन पर किरयाने की दुकान है। बीते मंगलवार की रात्रि को करीब 3 बजे चौकीदार ने फोन कर सूचना दी कि दो युवक उसकी दुकान में घुसकर सामान चोरी कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुशील ने चौकीदार की मदद से उक्त दोनों युवकों महेंद्र व बृजमोहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे दोनों युवक चोरी करने में नाकामयाब हो गए। 

No comments