Header Ads

test

महिला से छेड़छाड़ का मामला: गिरफ्तार दाेनों युवकों को 6 माह के लिए पाबंद किया

पीलीबंगा| कोचिंग जा रही महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोप में बीते मंगलवार को गिरफ्तार किए गए दो युवकों को बुधवार को एसडीएम डॉ. अवि गर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। एसडीएम ने युवक सुरेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति बिश्नोई निवासी 17 एलकेएस व अतुल पुत्र महावीर जाति बिश्नोई निवासी फकीरवाली तहसील पदमपुर, जो कि पीलीबंगा कस्बे के वाल्मीकि चौक पर कोचिंग का संचालन करते हैं, को 6 माह के लिए पाबंद कर जमानती मुचलकों पर रिहा कर दिया। 

No comments