भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत साक्षात्कार आज
पीलीबंगा| भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत जंक्शन स्थित जिला उद्योग केंद्र में ऋण आवेदनकर्ताओं का गुरुवार को साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा आवेदकों की कार्य योजना, कार्य का अनुभव एवं दस्तावेजों की छानबीन के आधार पर सर्वसम्मति से साक्षात्कार लेकर चयनित अभ्यर्थियों के ऋण आवेदन पत्रों की अभिशंषा की जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को दो रंगीन फोटो, मूल आवेदन पत्र एवं इसकी दो प्रति, पहचान पत्र, जन्म तिथि का प्रमाण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे।
Post a Comment