Header Ads

test

परिंडों में पानी देने व पौधे लगाने के संकल्प के साथ शिविर का समापन

पीलीबंगा| राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय करणीसर सहजीपुरा में आयोजित किए जा रहे पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। शिविर प्रभारी लालचंद मानव ने शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। शिविर के अंतर्गत सहशैक्षणिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष फूलाराम कताला ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। स्वयंसेवकों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में परिंडे बांधने एवं पेड़ पौधों को नियमित रूप से पानी देने का संकल्प भी किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार बेनीवाल द्वारा शिविरार्थियों को फल वितरण किया गया। प्रधानाचार्य सुखमहेंद्र सिंह ने शिविर समापन समारोह के अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments