चोटिल अवस्था में मिली नीलगाय को वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग को सौंपा
पीलीबंगा| गांव लखासर की रोही में बुधवार रात्रि को वन्यजीव प्रेमियों को एक नीलगाय चोटिल अवस्था में मिली, जिसकी रात भर निगरानी के बाद गुरुवार सुबह वन्यजीव प्रेमियों ने इसे वन विभाग को सौंपा। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को चक 10 एलकेएस में स्थित किसान रिछपाल तरड़ के खेत मे एक नीलगाय घायलावस्था में पड़े होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी अनिल धारणियां ने उसका प्राथमिक उपचार करवाकर उसकी देखरेख की। गुरुवार को वनविभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नीलगाय को रेस्यूवा सेंटर भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ बीते बुधवा र की रात्रि को ही चक 6 एचडीपी की रोही में एक हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया। किसान काशीराम ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़वाया।
Post a Comment