पालिका ने मानी सभी मांगें, 7 दिन बाद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
आंदोलनकारियों व पालिका ईओ पूजा शर्मा के मध्य वार्ता के बाद समाप्त हो गई। ईओ पूजा शर्मा ने बताया कि वार्ता में समिति की मांगों पर सहमति होने के बाद समिति पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। वार्ता में अप्रैल व मई 2018 का वेतन भुगतान 5 जून तक करने, पदोन्नति प्रकरण पर शीघ्र कार्रवाई कर इसे एक माह की अवधि में डीडीआर बीकानेर को प्रेषित करने, 7वें वेतन आयोग का एरियर बिल तैयार कर माह जुलाई 2018 में व समर्पण अवकाश का भुगतान माह जून 2018 के दूसरे सप्ताह तक करने तथा हड़ताल अवधि का हक के अनुसार अवकाश स्वीकृत करने पर आपसी सहमति हुई। इसके बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसवंत राम, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा पीलीबंगा के अध्यक्ष रामवतार जेदिया, श्यामलाल, अमीलाल आदि ने हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर पालिका के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक राजपाल झाझडिय़ा व वरिष्ठ लिपिक कृष्ण मुद्गल सहित पालिका के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment