राजकीय चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बदहाल,सांस लेना दूभर
पीलीबंगा. स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बदहाल है। नालियां लम्बे समय से सिल्ट व कचरे से अटी पड़ी है। परिसर में बना गड्ढा पॉलीथीन की थैलियों व कूड़े करकट से भरा पड़ा है। चिकित्सालय परिसर के पीछे आवासीय भवनों में रहने वाले कार्मिकों का सांस लेना दूभर है। सड़ांध से रोगी व उनके परिजन तथा चिकित्सालय कर्मी तक परेशान हैं। विधायक द्रोपदी मेघवाल ने भी गत दिनों चिकित्सालय के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक कोई सुधार नजर नहीं आया है।
क्या बोले प्रभारी
इस संबंध में सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ. हरिओम बंसल का कहना है कि शहर में नाले का निर्माण ऊंचा होने से नालियों का लेवल नीचे हो गया है। इस कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। इससे विभाग को अवगत करवा दिया गया है।
Post a Comment