बंगाली एवं मराठा कारीगरों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग
पीलीबंगा| स्वर्णकार एसोसिएशन (ग्रामीण) द्वारा स्वर्णकारों के बंगाली एवं मराठा कारीगरों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग करते हुए पुलिस थानाधिकारी विष्णु खत्री को एक ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जांगलवा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार कुछ दिनों पूर्व श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर कस्बे से एक बंगाली कारीगर 500 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था। जिसके चलते बंगाली व मराठा कारीगरों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अत्यंत जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन जौड़ा, कोषाध्यक्ष जगदीश मौसूण, सचिव रणजीत मौसूण, संगठन मंत्री मोहन कड़ोल, प्रचार मंत्री भालाराम, सुशील सोनी, विनोद, सुरेंद्र डांवर, लव, बबलू, साहबराम सोनी, दिनेश सोनी, राजेश सहित अनेक स्वर्णकार शामिल थे।
Post a Comment