Header Ads

test

हर महीने होगा पुरुष नसबंदी दिवस

हनुमानगढ़| परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हर माह के तीसरे बुधवार को जिले में पुरुष नसबंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा। एसीएमएचओ डॉ. योगेंद्र तनेजा ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के स्थाई साधनों को अपनाने में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की भागीदारी काफी कम है। परिवार नियोजन के स्थाई साधनों में सुरक्षित, जल्दी और आसान होने के बावजूद पुरुष नसबंदी की हिस्सेदारी लगभग 1.5 प्रतिशत ही है। इसे देखते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस आयोजित किया जाएगा। इस माह 16 मई को टाउन स्थित एमजीएम जिला चिकित्सालय, पीएचसी मालारामपुरा, पीएचसी नौरंगदेसर, सीएचसी भादरा और सीएचसी पीलीबंगा में पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे।

No comments