अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
पीलीबंगा| माकपा द्वारा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए माकपा तहसील सचिव कमला मेघवाल के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के नाम का एक ज्ञापन द्वितीय थानाधिकारी बनवारीलाल को सौंपा गया। ज्ञापन में माकपा ने पुलिस प्रशासन पर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित अन्य जिलों में पुलिस थानों में विभिन्न मामलों में वांछित दो दर्जनों से अधिक अपराधियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए आज शुक्रवार को पुलिस थाना पीलीबंगा का घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में कामरेड मनीराम मेघवाल, एफसीआई लेबर यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह, महेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, सुखपाल सिंह, गगनदीप मान, शखी मोहम्मद, जगदीश, ओमप्रकाश, बग्गा सिंह गिल, दर्शन सिंह, मखन सिंह आदि शामिल थे।
Post a Comment