अज्ञात लोगों ने घर के आगे खड़ी कार के शीशे तोड़े
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 17 में घर के आगे खड़ी कार के अज्ञात लोगों द्वारा शीशे तोड़ दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। कार मालिक विजय कामरा ने बताया कि गत रात्रि वह अपनी गाड़ी को घर के दरवाजे के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। रात्रि के किसी समय अज्ञात लोग कार के पीछे के दोनों शीशे तोड़कर फरार हो गए। घटना को लेकर कार मालिक ने पुलिस थाना में परिवाद पेश किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी वार्ड 15 में घर के आगे खड़ी तीन कारों के शीशे अज्ञात लोगों द्वारा तोड़े जा चुके हैं।
Post a Comment