सूर्य वर्मा को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया
पीलीबंगा: प्रेमपुरा में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 0 से 3 वर्ष तक की बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया। एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा व सरपंच सरोज मेघवाल ने केक काटकर खुशी जताई। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी सूर्य वर्मा को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। एसडीएम ने सूर्य को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। शिविर में राजस्व संबंधी विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षक दीपमाला, रामदेवी, कलावती, मूर्तिदेवी, परमजीतकौर,आशारानी, मनिन्द्र, कुलविन्द्र आदि मौजूद थे।
Post a Comment