वार्ड 16 में सड़क का निर्माण शुरू
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 16 में पालिका कार्यालय के सामने वाली गली में विगत करीब 50 वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी सड़क के निर्माण कार्य का रविवार को पालिकाध्यक्ष व वार्ड पार्षद ललिता आसेरी द्वारा शुभारंभ किया गया। वार्ड पार्षद ललिता आसेरी ने पालिका प्रशासन को इस सड़क के निर्माण को लेकर ज्ञापन देते हुए मौके की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया था। इस अवसर पर पार्षद देवीलाल सीगड़, ठेकेदार तोजेंद्र बनावत, हरनेक सिंह आिद मौजूद थे।
Post a Comment