Header Ads

test

केंद्रीय मंत्री ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 11 में निर्माणाधीन आदर्श विद्या मंदिर भवन के लिए बीते शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सुशील गुप्ता के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला एवं उन्हें भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को विद्यालय निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने की मांग रखी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय में 2 कमरों के निर्माण के लिए सांसद कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए पत्र जारी किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष शिवशंकर बंसल, सदस्य पुष्पा नाहटा, जगदीश बिलंदी व प्रेम नाहटा मौजूद थे।

No comments