प्यास बुझाने को उतरते हैं नहरों में बाहर आने तक हो जाते हैं घायल
वन विभाग कह रहा- खेलियों का करवा दिया है निर्माण, हकीकत कुछ ओर
लिखमीसर| एक ओर वन विभाग गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए पानी की खेलियां बनाने का दावा कर रहा है। वहीं क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीव प्यास बुझाने की आड़ में आए दिन वितरिकाओं में गिरकर कुत्तों का निवाला बन रहे हैं। हाल ही में इसी सप्ताह क्षेत्र की एलजीडबल्यू वितरिका से वन्यजीव प्रेमियों ने तीन नीलगायों को बाहर निकालकर उनका प्राथमिक उपचार करवाया। वन्यजीव प्रेमी विजय खिचड़ तथा राधेश्याम सहारण ने बताया कि प्यास बुझाने के लिए ये वन्यजीव इन वितरिकाओं में उतर जाते हैं लेकिन वितरिकाएं वी शेप में तथा पक्की होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाते तथा कुत्तों का शिकार बन जाते हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने फौरी तौर पर एक बार पानी की अस्थाई खेलियों का निर्माण तो करवा दिया लेकिन मौजूदा समय में वे सूखी पड़ी हैं। ऐसे में विभाग इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस पर वन्यजीव प्रेमियों ने रोष जाहिर करते हुए सीएम तथा वन मंत्री को पत्र लिखकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Post a Comment