34 परिवारों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति दी
पीलीबंगा| विधायक द्रोपती मेघवाल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत दौलतांवाली में जनसुनवाई व न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों के भाव अभियोग सुने। कार्यक्रम में विधायक ने पंचायत क्षेत्र के 34 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण किए तथा 18 परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के जेईएन को निर्देशित किया। गांव में व्याप्त विद्युत, पेयजल, सड़क इत्यादि संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर विधायक ने चक 2 एनएसडब्लयू में पाइप लाइन बिछाने के लिए पांच लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, तहसीलदार रामपाल मीणा, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष सार्दूल सिंह भादू, ओबीसी मोर्चा के देहात अध्यक्ष साहबराम बेनीवाल, सरपंच मंजू गुडेसर, सुखदेव सिंह, पंच चुन्नीलाल, प्रकाश कस्वां, बलराम बेनीवाल, राकेश कड़वासरा, सोहनलाल चालिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment