Header Ads

test

होटल-ढाबों पर बिक रहा है एफसीआई का गेंहू


 पीलीबंगा/जाखड़ावाली! किसानों से अनाज की खरीद करने से लेकर उसे बोरियों में भरकर गोदामों तक पहुंचाने व उसका रख-रखाव करने वाले सार्वजनिक उपक्रम भारतीय खाद्य निगम यानि एफसीआई के टैग लगे गेहूं के थैले भारी मात्रा में चोरी हो रहे है! ओर लाखों रुपये का फटका लग रहा मजदूर व किसान को! जानकार आपको आश्चर्य ही नही हैरानी होगी कि किस तरह सरकारी गेंहू की फिल्मी स्टाइल में चोरी की जा रही है!ओर सबंधित अधिकारी जानबूझकर धृतराष्ट्र बने बैठे हुए है!अनाज मंडी जाखड़ावाली से वेयर हाउस डबली राठान व चूरू के लिए गेंहू भरकर जाने वाले ट्रकों से लाखों रुपये का गेंहू चोरी हो रहा है! यह चोरी कोई ओर बल्कि ट्रक चालक व खलासी द्वारा की जाती है ओर वो भी सबंधित अधिरियों की शह पर!इस धांधली में सिर्फ ओर सिर्फ मजदूर व किसान को ही घाटा लग रहा है योंकि व्यापारी तो कम हुए गेंहू की भरपाई मजदूरों से रुपये काटकर पूरी कर लेते है |
ऐसे हुआ मामले से पर्दाफाश ट्रक में पूरे थैले भरने के बाद भी जब प्रत्येक ट्रक से हर बार एक क्विंटल से लेकर चार क्विंटल तक गेंहू ट्रक चालक द्वारा कम बताया गया, तो उक्त वीरू व सुरेन्द्र को ट्रक चालकों पर शक हुआ! इस पर इन्होंने ट्रक में गेंहू लोड करवाकर अनाज मंडी जाखड़ावाली से रवाना कर दिया | ओर दोंनो ने मोटरसाइकिल द्वारा ट्रक का पीछा करते रहे!ओर जिसका उन्हें अंदाजा था वही हुआ! डबली राठान से पहले मसरूवाला के पास गुरूकृपा पंजाबी ढाबा पर वही ट्रक रूकते है!ओर चालक व खलासी द्वारा ट्रक से गेंहू के थैले उतारकर होटल रखना शुरू कर देते है!यह उतना ही गेंहू उतारते है जितना अनाज मंडी से कांटे पर वजन में हेराफेरी करके ज्यादा गेंहू लोड करवाते है!उक्त सारे मामले की सूचना पुलिस चौकी डबलीराठान व पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ में दी!सरकारी गेंहू की चोरी व एविडेंस होने पर पुलिस भी मौके पर कार्यवाही कर सकती थी ,लेकिन भारतीय खाद्य निगम का मामला बताकर पुलिस प्रशासन ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया! एफसीआई के अधिकारियो से जब इस मामले में अवगत करवाया तो उन्होंने भी अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताकर चुप्पी साध ली!
ऐसे शक हुआ गेहू चोरो पर
पीलीबंगा निवासी वीरू धानक तौला मजदूर जाखड़ावाली अनाज मंडी में तौल व बोरियां भरने का काम करता है! गत 25 अप्रैल को वीरू किसी काम से पीलीबंगा आया हुआ था!वापिस जाखड़ावाली काम पर लौटने के लिए रावतसर फाटक पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था! उसी दौरान रावतसर की तरफ जा रहे ट्रक को लि ट लेने के लिए वीरू ने हाथ का इशारा कर के रोकने को कहा! चालक ने उसे ट्रक में बैठाया और पूछा कि कहा जाना है तो उसने जाखड़ावाली वाली जाना बताया! चालक उसे जाखड़ावाली तक ले जाने के लिए राजी तो हो गया किंतु शर्त रखी कि वह जब कांटे पर ट्रक का वजन करायेगा तो उस समय उसे आंख बचाकर खलासी के साथ ट्रक के डाले में लेटना होगा! तो वीरू ने हामी भरी दी ओर पूछा कि ट्रक आगे कहां जायेगा तो जबाब में चालक ने अनाज मंडी जाखड़ावाली ही जाना बताया! चालक की इन बातों पर वीरू को शक हुआ तो जाखड़ावाली पहुंचने से पहले ही अपने साथी सुरेन्द्र को फोन पर सारी बातचीत के बारे में जानकारी दी! सुरेन्द्र कुमार ट्रक के जाखड़ावाली धर्मकांटे पर पहुंचने से पहले ही पहुंच गया! ओर ट्रक का वजन करने के दौरान अपने मोबाइल फोन से वजन करते वक्त की वीडियो बना ली! ओर ट्रक चालक को ट्रक रोककर रखने का इशारा किया! चालक को सुरेन्द्र पर वहम हुआ ओर वह ट्रक दौड़ाकर अनाज मंडी की तरफ चल पड़ा! सुरेन्द्र ने मोटरसाइकिल से पीछा

करके अनाज मंडी के गेट ट्रक रूकवा लिया ओर वजन हेराफेरी का आरोप लगाकर शौर मचा दिया!मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई!सुरेन्द्र व वीरू ने जब सारे घटनाक्रम की जानकारी दी तो मौजूद व्यापारी व अन्य मजदूरों की उपस्थिति में ट्रक का वजन दोबारा करवाया! जिस पर कांटे की पहली पर्ची के मुकाबले एक क्विंटल बीस किलो वजन कम पाया गया!चालक द्वारा पहली बार गलती होने व माफी मांगने पर इस मामले को व्यापारियों (बजाय पुलिस कार्रवाई करने के)अपने स्तर पर ही सुलटा दिया!

---ख़ास मीडिया

No comments