Header Ads

test

कालीबंगा में विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम और नीतू द्वितीय रही

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुरातत्व संग्रहालय कालीबंगा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि एडीएम नोहर डॉ. हरितिमा व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी ओमेंद्र सिंह पूनियां, अधीक्षक पुरातत्वविद प्यारेलाल मीणा व कालीबंगा सरपंच सरिता झोरड़ थीं। अध्यक्षता अनिल कुमार डागर ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान गाया। कार्यक्रम में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रकाश मॉडल स्कूल पीलीबंगा की साक्षी प्रथम, दयानंद पब्लिक स्कूल पंडितांवाली की नीतू द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल पंडितांवाली का छात्र विक्रम प्रथम, स्वास्तिक पब्लिक स्कूल कालीबंगा की छात्रा मनप्रीत कौर द्वितीय व मयंक बशीर तृतीय स्थान पर रहा। नृत्य प्रतियोगिता में अनुपम मंथन एकेडमी की छात्रा निहारिका पारीक प्रथम व मां सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्रा मोनिका द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में अनुपम मंथन एकेडमी का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र निखिल बिश्नोई, दलीप व मनोज सहित अन्य विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। इन्हें भी आयोजकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज के व्याख्याता लीलाधर वर्मा, पूर्व सरपंच मदनलाल सींवर, हरलाल राविया, हनुमान जांगू, अमीचंद झोरड़, ईश्वर सिंह खोथ, बजरंगलाल, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव सहित अनेक ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन कुलवेंद्र मलेठिया ने किया। 

No comments