Header Ads

test

पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू करने की मांग

पीलीबंगा| राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा पीलीबंगा की बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलीबंगा में शुक्रवार को जगदीशचंद्र छींपा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने वेतन संबंधी समस्या को लेकर बीईईओ से वार्ता करने, ग्रीष्मकालीन आवासीय शिविरों को गपुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने आदि मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में कालूराम वर्मा, हजारीराम वर्मा, प्रेम कुमार, संपत सिंह, मनोहरलाल, बलजीत सिंह सरां, रिछपाल भादू, प्रेम करड़वाल, विकास धतरवाल व राधेश्याम बिश्नोई सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए।

No comments