Header Ads

test

श्मशान भूमि में पक्षियों के लिए 20 परिंडे बांधे, पानी डालने का संकल्प लिया

पीलीबंगा| दैनिक भास्कर के परिंडा बांधों अभियान से प्रेरित होकर कस्बे के वार्ड 20 के वाशिंदों द्वारा शुक्रवार को वार्ड की बिश्नोई श्मशान भूमि में पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। इस दौरान वार्डवासियों ने कुल 20 परिंडे टांगकर उनमें प्रतिदिन पानी डालने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में युवा समाज सेवी निखिल बिश्नोई, जितेंद्र सिंह नाहर, महावीर बिश्नोई, केवल सिंह, बस्तीराम वर्मा व अंश नाहर आदि ने सहयोग दिया। 

No comments