मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांगों के लिए विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी
ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत जाखड़ांवाली के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सरपंच ताराचंद नायक की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में पीएलवी हरबंसलाल ने मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंदू यादव ने चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा शिविर में आस्था कार्ड योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जगदीश मेहला, एएनएम रोशनी देवी, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Post a Comment