रैक की कमी के कारण अवध आसाम एक्सप्रेस 21 को रद्द
पीलीबंगा |असाधारण देरी से चलने व रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण अवध आसाम एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया। वहीं लालगढ़ से यह ट्रेन 21 मई को रद्द रहेगी। सीनियर डीसीएम अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 18 मई को असाधारण देरी के कारण रद्द कर दी गई। वहीं गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस लालगढ़ से 21 मई रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां बता दें कि पीलीबंगा से दिल्ली के लिए एकमात्र यही ट्रेन है। यह ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों को मजबूरन बसों में जाना पड़ता है।
Post a Comment