Header Ads

test

अमृता देवी पार्क की अनदेखी से बिश्नोई समाज में आक्रोश फैला

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 16 में बिश्नोई मंदिर के पास स्थित अमृता देवी पार्क की नगरपालिका प्रशासन द्वारा अनदेखी किए जाने से क्षेत्र के बिश्नोई समाज में पालिका प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। पार्क की बदहाली से क्षुब्ध बिश्नोई समाज के लोगों ने गुरुवार को श्री जंभेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष हरचंद सींवर के नेतृत्व में पालिका ईओ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक पार्क में लगा बोरवैल के पिछले काफी समय से बंद पड़े होने के कारण पार्क में लगे पेड़ पौधे गर्मी से नष्ट हो गए हैं। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल निखिल बिश्नोई, श्योपतराम, अभिषेक, अजय ने बताया कि पूर्व में भी पालिका प्रशासन को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया जा चुका है। परंतु पालिका प्रशासन द्वारा पार्क की स्थिति को सुधारने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

No comments