विधायक ने खरलिया में जेईएन को पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
पीलीबंगा| विधायक द्रोपती मेघवाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत खरलियां में जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों के भाव अभियोग सुने। ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत पर विधायक ने जलदाय विभाग के जेईएन को पंचायत क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुधारने एवं ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। विधायक ने थिराजवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोटे से करीब 7 लाख रुपए की लागत से निर्मित हॉल, श्मशान भूमि व अनाज भंडार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री जसविंद्र कौर, देहात मंडल अध्यक्ष सार्दूल सिंह भादू, सरपंच राजवीर कौर, महावीर बिश्नोई आदि मौजूद थे।
Post a Comment