Header Ads

test

ग्राम सभाओं में सरपंच और सचिव की अनुपस्थिति की शिकायत, ज्ञापन दिया

पीलीबंगा| ग्राम पंचायत दुलमाना में आयोजित ग्राम सभाओं में सरपंच व सचिव के अनुपस्थित रहने की शिकायत करते हुए वार्ड पंचों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को एक ज्ञापन पंचायत समिति बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन के अनुसार ग्राम पंचायत दुलमाना की हर माह को 5 व 20 तारीख को आयोजित होने वाली सभा में सरपंच व ग्राम सचिव उपस्थित न होकर घर पर ही रजिस्टर मंगवाकर हस्ताक्षर कर देते हैं। ग्रामीणों ने सरपंच व ग्राम सचिव को ग्राम पंचायत की सभा में उपस्थित होने के लिए पाबंद करने की मांग बीडीओ से की गई है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में पंच गुरतेज सिंह, मेजर सिंह, धारूराम सहित अन्य पंच व ग्रामवासी शामिल थे।

No comments