सिहागान के राजू ने मिस्टर इंडिया फाइनल में इंडिया टॉप नेक्स्ट मॉडल का जीता खिताब
गोलूवाला| सिहागान के राजू बेनीवाल ने अपनी लंबी कद काठी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन से एक बार फिर मिस्टर इंडिया दिल्ली के फाइनल में इंडिया टॉप नेक्स्ट मॉडल का खिताब जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हालांकि मिस्टर इंडिया के पहले तीनों स्थानों पर राजू जगह नहीं बना पाया लेकिन अच्छे प्रदर्शन से राजू ने कार्यक्रम के जज एवं आयोजकों का दिल जीत लिया। इंडिया टॉप नेक्सट मॉडल का खिताब अभिनेता अरबाज खान ने राजू को भेंट किया। विदित रहे कि अप्रैल में मिस्टर इंडिया के सेमीफाइनल में 50 लोगों को पछाड़कर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल कार्यक्रम गत दिवस दिल्ली में हुआ, जिसमें सात जने प्रतिभागी थे। उधर, राजू बेनीवाल ने की उसे अफसोस है कि वह पहले तीनों स्थान पर नहीं आ पाया लेकिन प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों के अलावा अलग से इंडिया टॉप नेक्सट मॉडल के लिए हुई प्रतियोगिता में उसने जीत पर खुशी जाहिर की।
Post a Comment