लॉटरी से नहीं कर सीधी भर्ती किए जाएं सफाई कर्मी
पीलीबंगा| नगरपालि का में सफाई कर्मचारियों की भर्ती लॉटरी द्वारा न कर सीधी भर्ती करने की मांग करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा नगरपालिका पीलीबंगा ने शनिवार को विधायक द्रोपती मेघवाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ अध्यक्ष रामावतार जेदि या ने बताया कि सरकार द्वारा पालि का में सफाई कर्मचारियों के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है जबकि वर्तमान में पालिका में 63 पद रिक्त हैं। पालिका में विगत काफी समय से सफाई कर्मचारी ठेका पद्धति पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संघ अध्यक्ष ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि यह भर्ती लाटरी से न होकर सीधी भर्ती की जाए ताकि पालिका में वि गत कई वर्षों से सेवाएं दे रहे सफाईकर्मी स्थाई हो सकें। ज्ञापन में संगठन ने भर्ती सिर्फ वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थीयों ही करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिममंडल में संघ महामंत्री श्याम लाल भाटी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, संरक्षक जसवंत सर्वटा, प्रचार मंत्री अमीलाल लोठ सहित धर्मपाल, भोलाराम, रमेश कुमार बारासा, सुभाषचंद्र चंदेलिया, गीता सर्वटा, नीलम देवी व रानी देवी शामिल थे।
Post a Comment