हनुमानगढ़ जिले के कलेक्टर 58 वर्षीय कलेक्टर दिनेशचंद जैन
राज्य सरकार ने मंगलवार सुबह आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दिनेशचंद जैन को हनुमानगढ़ कलेक्टर लगाया गया है। वहीं प्रकाशराज पुरोहित को अलवर कलेक्टर लगाया गया है। नए कलेक्टर दिनेशचंद जैन वर्तमान में राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड जयपुर के कार्यकारी निदेशक के पद पर सेवारत हैं। खास बात है कि दिनेशचंद जैन को 30 वर्ष की राजकीय सेवा में पहली बार कलेक्टर के रूप में जिले की कमान सौंपी गई है। 58 वर्षीय दिनेशचंद जैन का आरएएस से आईएएस के रूप में प्रमोशन के बाद बीकानेर संभाग में यह पहली नियुक्ति है। इससे पहले जैन प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेवाएं दे चुके हैं।
आरएएस से पदोन्नत हो बने आईएएस, बीकानेर संभाग में पहली नियुक्ति
मूल रूप से जयपुर के रहने वाले दिनेशचंद जैन का जन्म 22 अप्रैल 1960 को हुआ। 1988 बैच के बैच के अधिकारी जैन ने 27 फरवरी 1989 को एचसीएम रीपा जयपुर में प्रशिक्षण लिया। नौ मई 1990 को बीडीओ प्रतापगढ़ के रुप में ज्वाइन किया। इसके बाद जैन एसीईएम मांडलगढ़, एसडीएम भीनमाल, निंबाहेड़ा व जोधपुर, डिप्टी कमिश्नर परिवहन जोधपुर, जोनल ऑफिसर जेडीए जोधपुर, सीईओ जिलापरिषद भीलवाड़ा, एडीएम बूंदी व जैसलमेर, सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा व चितौडग़ढ़, एडीएम सिटी व राजस्व अपील अधिकारी कोटा, सीईओ नगर निगम कोटा, संयुक्त सचिव राजस्व विभाग जयपुर, सेटलमेंट कमिश्नर जयपुर आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
Post a Comment