महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोप में तीन लाेगों पर केस
पीलीबंगा| कोचिंग जा रही महिला से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार महिला के पति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए जाती है। यहां खरलियां निवासी राजीव गर्ग व दो अन्य लड़के भी आते हैं। जो रोज उसकी पत्नी का पीछा कर उस पर अश्लील फब्तियां कसते थे। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे उसकी पत्नी कोचिंग जा रही थी तभी बिना नंबर की बाइक पर आए राजीव गर्ग व दो अन्य लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करते हुए उसका दुपट्टा छीन लिया। शोर शराबा सुनकर वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। तीनों लड़कों को पकड़ लिया परंतु वे वहां से फरार हो गए।
Post a Comment