Header Ads

test

एसीबी का खुलासा; दो डीएसओ व 5 इंस्पेक्टरों ने गरीबों के राशन के लिए आया 10 करोड़ का 60 हजार क्विंटल गेहूं बाजार में बेचा, सबसे ज्यादा घपला पीलीबंगा में

रसद विभाग के अधिकारी व राशन डीलरों ने मिलीभगत 60235.82 क्विंटल गेहूं बाजार में बेच दिया। जिसकी कीमत 9 करोड़ 95 लाख 77 हजार 312 रुपए बताई जा रही है। एसीबी ने इस आरोप में तत्कालीन डीएसओ सुनील वर्मा, कार्यवाहक डीएसओ व एडीएम भागीरथ शर्मा, तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक विजेंद्र पाल, पवन सुथार, देवेंद्र आसारी, बाबूलाल जानू व निशा सहारण के खिलाफ दोषी मानते हुए मामला दर्ज किया है। सबसे ज्यादा गेहूं का घोटाला पीलीबंगा तहसील में 29805.60 क्विंटल व रावतसर तहसील में 9982 क्विंटल गेहूं का घोटाला हुआ है। 
ऐसे सामने आया मामला: लोगों ने की थी एसीबी को शिकायत, नौ महीने से चल रही थी जिलेभर में जांच एसीबी के एएसपी गणेशनाथ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सितंबर 2016 से अप्रैल 2017 तक राशन डिपो होल्डर को आबंटित किए गए राशन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसी आधार पर 5 सितंबर 2017 को रसद विभाग के दस्तावेजों को जब्त करके जांच की गई। तहसील वाइज अलग-अलग डीलरों को राशन कार्ड के हिसाब से कितना आबंटन होना था तथा विभाग ने कुल कितना आबंटन किया। इस संबंध में अलग-अलग सारणी तैयार करके मामले की जांच की गई तो करोड़ों रुपए गेहूं घोटाले का मामला सामने आया। एएसपी गणेशनाथ ने बताया कि जांच के दौरान ऐसे डिपो होल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिन लोगों ने गेहूं को खुर्दबुर्द किया था। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। जहां तक डीएसओ का पक्ष रखने की बात है तो दस्तावेज जांच के दौरान गेहूं आबंटन में गड़बड़ी सामने आ गई थी। इस लिए मामला दर्ज किया है। 
किस तहसील में कितने क्विंटल का हुआ घोटाला
तहसील गेहूं 
हनुमानगढ़ 3781.35 
संगरिया 654.24 
पीलीबंगा 29805.60 
रावतसर 9982 
नोहर 3753.78 
टिब्बी 14258.85

No comments