Header Ads

test

पंचायतीराज कर्मचारी 21 मई से रखेंगे तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश, समझौता लागू नहीं करने का विरोध

पीलीबंगा| राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद उपशाखा पीलीबंगा द्वारा शुक्रवार को प्रदेश व्यापी आह्वान के पांचवें चरण के तहत 21 से 25 मई तक रखे जाने वाले सामूहिक अवकाश की सूचना देते हुए जिला परिषद हनुमानगढ़ के सीईओ को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र के मुताबिक विगत 24 जून 2017 को राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद जयपुर की मांगों के संबंध में परिषद से लिखित समझौता किए जाने के एक वर्ष बाद भी उक्त समझौते को लागू नहीं किए जाने से सेवा परिषद के तीनों संवर्गों विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी वर्ग में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

No comments