संगीतमयी श्रीराम कथा 20 से, निकलेगी कलश यात्रा
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पीलीबंगा के तत्वावधान में संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन 20 मई से 29 मई तक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पीलीबंगा में किया जाएगा। कथा आयोजन समिति के प्रवक्ता महेश गुप्ता के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक होने वाली इस राम कथा के अंतर्गत पहले दिन कस्बे में कलशयात्रा निकाली जाएगी जो श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। कथा समाप्ति के दिन हवन का कार्यक्रम होगा। कथा में यजमान बनने, प्रसाद वितरण करने व कलशयात्रा में भाग लेने के लिए बद्रीप्रसाद खंडेलवाल, लाजपतराय गुप्ता, लालचंद बंसल, राजविंद्र शर्मा व महेश गुप्ता से संपर्क किया जा सकता हैं।
Post a Comment