कट्टे का वजन ज्यादा तौलने पर खरीद रुकवाई
पीलीबंगा : राजफैड द्वारा नोडल एजेंसी क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से कस्बे के नवीन मंडीयार्ड में की जा रही चने की सरकारी खरीद में संबंधित ठेकेदार पर कट्टे का वजन ज्यादा तौलने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम को काश्तकारों ने चने का तौल रूकवा दिया। आक्रोशित काश्तकारों ने ठेकेदार पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए तौल को सही करने की मांग करते हुए एसडीएम डॉ. अवि गर्ग के निर्देश पर मौके पर पहुंचे क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक दशरथ सिंह शेखावत का भी काश्तकारों ने जिला परिषद डायरेक्टर दौलतराम भांभू व राजाराम गोदारा के नेतृत्व में घेराव किया। प्रबंधक ने तौल पर एतराज जता रहे काश्तकारों की समझाइश का प्रयास किया परंतु काश्तकार ठेकेदार पर ज्यादती करने का आरोप लगाते रहे। मामला गंभीर होते देख एसडीएम ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक, ठेकेदार व आक्रोशित काश्तकारों की वार्ता करवाकर दोनों पक्षों की समझाइश करते हुए काश्तकारों को संतुष्ट कर तथा ठेकेदार को नियमानुसार कार्य करने के निर्देश देकर तौल पुन: प्रारंभ करवा दिया।
Post a Comment