Header Ads

test

वार्ड 11 में निर्माणाधीन नगरपालिका भवन के कार्यों का निरीक्षण किया


पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 11 में खरलियां रोड पर करीब 1 करोड़ 94 लाख 67 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन नगर पालिका भवन के कार्यों का शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने व कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने की भी बात कही। इस अवसर पर पार्षद देवीलाल सीगड़, एईएन महावीर गोदारा, मेट मदनलाल, अमीलाल, पन्नालाल जैन सहित अनेक पालिकाकर्मी उपस्थित थे। 
ये होगा निर्माण : पालिका के जेईएन गोपीकृष्ण दाधीच ने बताया कि 120 गुणा 55 फीट एरिया में बनने वाले इस पालिका भवन के निर्माण में पूरे साइज में बेसमेंट का निर्माण होगा, जिसमें पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रथम तल पर 10 कमरे, 45 गुणा 25 का मीटिंग हॉल सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त टॉयलेट, बाथरूम व अन्य कक्षों का निर्माण किया जाएगा। ये सभी निर्माण संभवतया: अक्टूबर माह तक पूरे कर लिए जाएंगे। 

No comments