बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया
पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा शुक्रवार को कस्बे के व्यापार मंडल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में 'बाल विवाह अभिशाप ही नहीं, कानूनी अपराध भी है' विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शाला प्राचार्या परमजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में अधिवक्ता मनीष चतुर्वेदी व पीएलवी हरबंसलाल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया तथा बाल विवाह की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यापक प्रवीण बंसल, पूजा बंसल, संजू शर्मा, नीरज, कर्मजीत कौर, पूजा शर्मा, कीर्ति अग्रवाल सहित शाला स्टाफ व शाला विद्यार्थी उपस्थित थे।
Post a Comment