Header Ads

test

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने जेईएन काे बिजली सुधार के निर्देश दिए

पीलीबंगा| विधायक द्रोपती मेघवाल द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत मानकथेड़ी में जनसुनवाई के दौरान गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन कमरों का शिलान्यास किया गया। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने डिस्कॉम के जेईएन को शीघ्र ही गांव में बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत कनेक्शन के 7 आवेदन भी प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सरपंच कृष्ण कुमार, भाजपा पीलीबंगा के देहात उपाध्यक्ष टेक सिंह हुंदल, प्रकाश कस्वां, भाजयुमो देहात अध्यक्ष महेंद्र खिलेरी, विजय बेनीवाल, पूर्व सरपंच रणजीतराम सहारण सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे। विधायक द्वारा 7 मई तक पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों एवं पालिका के 25 वार्डों में जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के भाव अभियोग सुने जाएंगे। 

No comments